New True Love Status, Best Love Lines In Hindi :- नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट Best Love Lines in hindi में स्वागत हैं। दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है The Best Love Lines या Best Love Status तो आप ज़रूर किसी के प्यार में पागल हो चुके हैं।अपने प्रिय के साथ प्रेम प्रदर्शित करने के लिए एक व्यक्ति हिन्दी में और अन्य भाषाओं में भी प्रेम शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको Girlfriend के लिए Best Love Lines For GF मिलेंगे। दोस्तों अगर आपको ये Best Love Lines Hindi पसंद आये तो-तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।
Best Love Lines
1) प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !!
2) प्यार सिर्फ पैसा_शक्ल देख के नहीं होता है,
बस दिल देख के होता है !!
3) जब उसके रोने से तुम्हे भी रोना आये वो प्यार हैं !!
4) सच्चा प्यार वो होता है जो मिल जाए ना तो किस्मत बदल जाती हैं !!
5) उसकी मुस्कान तुम्हारे जीने की वजह बन जाए वो सच्चा प्यार है !!
The Best Love Lines
6) प्यार कभी Caste और Religion नहीं देखता,
प्यार सिर्फ एक सच्चा और Loyal दिल देखता हैं !!
7) एक बात बोलू.. जो Feeling तुम्हारे साथ आती है ना,
वो कही और नहीं आती !!
8) प्यार क्या है..?
जब तुम्हारी तकलीफ से उसे दर्द हो.. वो प्यार हैं !!
9) जब दिन-रात और सुबह-शाम किसी की याद आये,
तो समझ लो तुम प्यार में हो !!
10) मेरी एक ही जान है औरवो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
Best Lines on Love
11) कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!
12) ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
13) तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
14) क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
15) मुझे आदत नहींयूँ हर किसी पे मर मिटने कीपर तुझे देखकर दिल नेसोचने तक की मोहलत ना दी
Best Love Lines In Hindi
16) जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थेजिस दिन तुझे देखा तो मुझेयकीन भी हो गया…
17) ना चाँद की चाहतना सितारों की फरमाइशहर जन्म में तू मिलेमेरी बस यही ख्वाहिश
18) बड़ी गरज से चाहा है तुझेबड़ी दुआओं से पाया है तुझेतुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसेकिस्मत की लकीरों से चुराया तुझे
19) इत्तेफाक से तो नहीं,
हम दोनों टकरायेकुछ तो साजिशखुदा की भी होगी
20) तेरे बाद हमने इसदिल का दरवाजा खोला ही नहींवरना बहुत से चाँद आयेइस घर को सजाने के लिए
Best Love Lines Hindi
21) इश्क ने तेरी जिंदगी से मेरी पहचान कराई हैप्यार ही जिंदगी है यह बात मुझे समझाई हैबस कभी बुझे ना ये समां मोहब्बत की सनमजो मैंने तेरे और तूने मेरे दिल में जलाई है
22) प्यार कितना दिया उसे ख्याल कुछ भी नहींइतनी गहरी चाहत का हासिल -ओ -हिसाल कुछ भी नहींवो हम से खफा थे तो जान निकल गई थी हमारीहम उनसे खफा हैं तो उनको मलाल कुछ भी नहीं
23) प्यार की हर रस्म निभाई थी मैंनेतुम्हें पाने के लिए हर कश्ती डुबाई थी मैंनेतुमने कदर ना जानी मेरी वफाओं कीतुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैंने
24) जीते थे कभी हम भी शान सेमहक उठी थी फिजा किसी से नाम सेगुजरे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम सेके नफरत हो गई है मुहब्बत के नाम से
25) हर कोई प्यार के लिए तड़पता हैहर कोई प्यार के लिए रोता हैमेरे प्यार को गलत मत समझनाप्यार तो दोस्ती में भी होता है
Best Love Lines For GF
26) ऐ सूरज, मेरे अपनों को पैगाम देनाखुशियों का दिन, हंसी की शाम देनाजब देखें प्यार से मेरे sms को तोउनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना
27) शायद लोगों की नजरो में हमारी कोई कीमत ना होलेकिन कोई तो होगा जोहमारा हाथ पकड़ कर खुद पर नाज़ करेगा
28) तुम्हारी दुनिया से चले जाने के बादहम तुम्हें हर एक तारे में नजर आया करेंगेतुम हर पल कोई दुआ माँग लेनाऔर हम हर बार टूट जाया करेंगे
29) उसके इकरार का इंतजार है मुझेजाने क्यूँ उससे इतना प्यार है मुझेऐ खुदा कब आएगा वो हसीन पलजब वो खुद कहेगी जान तुमसे प्यार है मुझे
Best Love Lines For Girlfriend
30) लोग फ्री का wifi नहीं छोड़ते औरपगली तूने इतना प्यार करने वाला लड़का छोड़ दिया
31) जिनकी याद तुम्हें खुशी के लम्हों में आईसमझो कि तुम उन्हें प्यार करते होऔर जो गम में याद आएजान लो वो तुम्हें प्यार करते हैं
32) वादा करो पर निभाना सीखोचाहत दिल में रखो पर जताना सीखोयूं ही किसी को इंतजार ना करवाओअगर प्यार से sms करे तो जवाब देना सीखो
दोस्तों ये पोस्ट New True Love Status, Best Love Lines In Hindi आप को यी पोस्ट पसंद आये तो आप के फ्रेंड एंड फॅमिली के साथ शेयर करे एंड हमें कमेंट करके जनाए ये पोस्ट कैसे लगे होर आगे आप केश टॉपिक पर पोस्ट जानते है हमें कमेंट करे के बताये धन्यवाद
Related Posts:
Heart Touching Status In Hindi
Best 2 line Love Status for Girlfriend in Hindi
Top Hindi Shayari - Sad Love Shayari In Hindi
Best 2 line Love Status for Girlfriend in Hindi
Top Hindi Shayari - Sad Love Shayari In Hindi
0 Comments