Good Morning My Love Romantic Love Status In Hindi:- नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट Good Morning Love Image - Romantic Love Status, में स्वागत हैं।दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status या Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic तो आप ज़रूर किसी के प्यार में पागल हो चुके हैं।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको My Love And My Sweetheart के लिए Love Romantic Love Status In Hindi मिलेंगे। आप अपने GF / Bf के साथ हिन्दी में जो भी Pyar के उद्धरण पसंद करते हैं, उसे साझा कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको ये love status पसंद आये तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको My Love And My Sweetheart के लिए Love Romantic Love Status In Hindi मिलेंगे। आप अपने GF / Bf के साथ हिन्दी में जो भी Pyar के उद्धरण पसंद करते हैं, उसे साझा कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको ये love status पसंद आये तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।
Topic:-
Good Morning Love Image - Romantic Love Status,
Good Morning Love Quotes - Romantic Love Status in Hindi,
Romantic Love Status Video - Good Morning Love Message,
Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic,
Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status,
Romantic Love Status Download - Good Morning Love Wishes,
Good Morning Love GIF - Love Romantic Status.
Good Morning Love Quotes - Romantic Love Status in Hindi,
Romantic Love Status Video - Good Morning Love Message,
Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic,
Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status,
Romantic Love Status Download - Good Morning Love Wishes,
Good Morning Love GIF - Love Romantic Status.
Good Morning Love Image - Romantic Love Status
सुबह का सफ़र लो अब शुरू हो गया.
हर पल खुशनुमा हमारा हो गया.
एक नई सुबह की शुरुआत हो गया.
न मंदिर ना भगवन,
न पूजा ना स्नान,
सुबह का सबसे पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम.
सूरज निकल आया है,
महफ़िल में रंग छाया है,
मुस्कुरा दो जरा तुम्हे देख कर
सवेरा तुमसे मिलने आया है|
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आप की याद होती है|
सुबह हुयी हवाओं में
खुशिया महके आप के निगाहों में.
ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.
हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.
तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.
चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.
Good Morning Love Quotes - Romantic Love Status in Hindi
फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो.
दोबारा गर्म की हुई ☕ कॉफी और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती..
प्यासी निगाहों से मत देखा कर मेरे दोस्त मेरे पास ☕
कॉफी का एक ही कप हैं
देख पगली इश्क़ गरम ☕ कॉफी की तरह है,
और दिल पारले जी बिस्कुट, हद से ज्यादा डूबोगे तो टूटोगे
कॉफी पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं, ☕
कॉफी क्या चीज है तुमको पता ही नही.
जुठा पीने से प्यार बढ़ता है जान ये कह कह कर उसने मेरी पूरी ☕
कॉफी पी ली.
खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह.
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी.
तेरे रूठने से मुझे ऐतराज नहीं,
कि मनाने को तैयार मैं आज भी हूँ,
पर जरा समझ, मुझे भी तू
कि थोड़ा नादान मैं आज भी हूँ.
Romantic Love Status Video - Good Morning Love Message
आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.
Har Subah Ki Dhoop Kuch Yaad Dilati Hai,
Har Phool Ki Khushboo Ek Jaadu Jagati Hai,
Mano Na Mano Par Yeh Such Hai Mere Yaar,
Subah Hote Hi Aapki Yaad Aa Jaati Hai..
Tazi Hawa Mein Phoolon Ki Mehak Ho,
Pehli Kiran Mein Chidiyon Ki Chahak Ho,
Jab Bhi Kholo Tum Apni Palkein,
Un Palkon Mein Bus Khushiyon Ki Jhalak Ho..
Good Morning
Naya Savera Nai Kiran Ke Saath,
Naya Din Ek Pyaari Muskan Ke Saath
Naya Din Aapko Roj Mubarak Ho
Meri Dher Sari Duaao Ke Saath.
नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
नया दिन आप को रोज मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ|
एक ताजगी का एहसास हो,
खूबसूरती की आस हो,
एक आस्था का विश्वाश हो
ऐसे ही दिन की नई शुरुआत हो|
उन्होंने मुझे दिए की तरह समझा
रात हुयी तो जला दिया सुबह हुयी तो बुझा दिया|
होठो पे मुस्कान हो,
आँखों में गम का कोई काम ना हो,
हर दिन लाये आप के जीवन में खुशियों का मेला
जिसके ढ़लने की कोई शाम न हो|
किसी को बोलू हेलो किसी को बोलू हाय
हर टेंशन की बस एक दवा है
सुबह सुबह पिलो अदरक वाली चाय|
Subah Hote Hi Jab Duniya Aabad Hoti Hai,
Aankh Khulte He Aapki Yaad Aati Hai,
Khushiyon Ke Phool Ho Aapke Aanchal Mein,
Yeh Mere Hothon Pe Fariyad Hoti Hai..
Good Morning
Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic
अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ.
सुबह तुम जब जगाती हो तभी ये दिल खिलता है,
तुम्हारे जाने के बाद मुझे अब वो सुकून कहाँ मिलता हैं.
हर सुबह इन मेरी आँखों को जरूरत आपकी होती है,
हर लम्हें में मिले आपका साथ बस ख्वाहिश इतनी सी होती है,
ना हो अगर आपको विश्वास तो पूछ लो मेरे दिल से
इसको भी धड़कने के लिए ज़रूरत आपकी होती हैं.
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें न खुलें जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में
वरना इस नाचीज की कोई सुबह न हो.
मज़बूत रिश्ते और कड़क ☕
कॉफी, धीरे धीरे बनते है
हर शक्स का चेहरा कुछ बातें छुपाना जानता है,
बता नहीं पाता फिर भी मुस्कुराना जानता है.
वफ़ा बनकर तुम मेरे दिल में रहना,
सिर्फ़ इतना ही मुझे तुमसे है कहना.
दर्द के किताब का एक पन्ना रोज खोलता हूँ,
इश्क़ मुझसे है उन्हें, ये झूठ मैं खुद से रोज बोलता हूँ.
मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.
काश!!! हर सुबह मेरी इतनी रंगीन हो जाएँ,
अपने हाथों से चाय बनाकर तू मुझे पिलाएँ.
Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status
हर सुबह आपका साथ
और साथ चाहिए खुशियाँ सारी,
बस तभी जा कर बनेगी
सब से प्यारी सुबह हमारी.
जिन्दगी में कुछ चीजे भुलाई नही जा सकती मेरी जिन्दगी
में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो। … “गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट“
मेरा वक्त तो कट जाता है जब उस वक्त में बस तुम शामिल हो,
शक नहीं रखना मोहब्बत का तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है। …
“लवली मॉर्निंग माय स्वीटहार्ट“
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू होती हैं मेरी सुबह,
“तुम यु ही मुस्कुराते रहना” । …
“गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट”
ये सुबह सुबह के वक़्त में करवटें बदलना इस तरह ना कीजिये
ज़ुल्म इतना भी अच्छा नहीं इस बे जान बिस्तर के साथ। …
“गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
ना हार चाहिए, ना कार चाहिए,
बस मुझे तो सुबह-सुबह तुम्हारा प्यार चाहिए। …
“गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते है
सोचते है तुम्हे याद न करे लेकिन
आँखे खुलते ही गुड मोर्निंग कह जाते है|
आपकी नई सुबह बहुत सुहानी हो जाये,
नए दिन के सशुरुआत में दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाये|
सुबह जीतनी खुबसूरत है,
उतना ही खुबसूरत आपका हर पल हो
जीतनी खुशियाँ आज है उससे ज्यादा कल हो|
सुबह बनाने के लिए शाम को ढालना होता है,
मोती बनाने के लिए बर्फ को पिघलना होता है,
बैठे रहने से कुछ नहीं होता है हर इन्सान को चलना होता है|
दिल में अपना ना कोई सवाल रखना,
हमारे दुआओं पर ऐतबार करना,
देना चाहते हो खुशिया हमें तो
बस आप अपना ख्याल रखना|
Romantic Love Status Download - Good Morning Love Wishes
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.
छुपा लू हर सुबह तुझे अपनी बाहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे इश्क़ में
कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत माँगे.
रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं.
जिन्दगी में कई तजुर्बा करके देखा,
सुबह समन्दर की लहरों को देखा,
तेरे साथ जो सुकून मिला वो कहीं ना मिला
जिन्दगी में मैंने कई शहरों को देखा.
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना.
सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है.
जिन्दगी की एक सुबह ऐसी हो,
जिसकी न कोई शाम हो,
उस पल तुम साथ हो मेरे
मेरे लबों पे सिर्फ़ तेरा नाम हो.
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप को याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छोकर हमारे पास आई.
सुबह-सुबह इश्क़ का खुमार हो,
हमेशा मेरे साथ तेरा प्यार हो.
महज किसी का मिलना, या बिछड़ना प्यार नही.
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है। …
“गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट“
कर्ज़दार रहेंगे हम उस हकीम के जिसने दवा में सुबह सुबह
तुम्हारा दीदार लिख दिया। … “लवली मॉर्निंग माय स्वीटहार्ट“
Good Morning Love GIF - Love Romantic Status
अंजान इश्क़ की पहचान हो गयी. इक अजनबी
से मोहब्बत बेशुमार हो गयी। … “गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
जान ले लेते हो तुम, जब सुबह-सुबह जान
कह कर बुलाते हो। … “गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट“
आज फिर प्यार करना है सुबह हो गयी हैं स्वीटहार्ट
अब उठ जाओ। … “गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम, कर ना पाऊँ कहीं भी वो
जिक्र हो तुम। … “गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
निकालो अपना चाँद सा चेहरा, आगोश-ए-बिस्तर से.
सुबह तरस रही है, तेरे दीदार करने को। … “गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट“
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो। …
“गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
पलक झुका कर सलाम करते है,
दिल की दुआ आपके नाम करते है,
कबुल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम करते है। …
“गुड मॉर्निंग माय हार्ट“
सुबह के फूल खिल गये,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे छुप गये
क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये.
ओंस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिल हर पल आपके लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियाँ आपके पास हो.
सोच हर सुबह कितनी सुहानी होती,
अगर मैं तेरा बाजीराव तू मेरी मस्तानी होती.
रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है,
सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है.
सुबह की सुनहरी धूप सी है तुम्हारी सूरत,
वरना इस दुनिया में तो अँधेरा ही अँधेरा है.
तेरा जिक्र कुछ इस कदर चला कि,
सुबह से कब शाम हुई पता नहीं चला.
कोई तो ऐसी वजह हो जाये,
मुस्कुराती हुई सुबह हो जाये.
सुबह का वक्त और उनकी मदहोश आवाज,
बस दिन भर की ख़ुशी का इंतजाम हो गया.
जरुरी नहीं इंसान सुन्दर हो,
अच्छा तो वही होता है
जो आपके साथ जरुरत में हो|
मून ने बंद कर दी लाइट,
सन ने शुरू कर दी शाइनिंग,
मुर्गे ने दे दी है वार्निग की
हो गयी है गुड मोर्निंग
जल्दी बोल दो अपने यारो को
हैप्पी वाला Good Morning.
उनके ख्यालों में हम खो रहे होते,
उसकी बाहों में हम रो रहे होते
आपसे दूग मोर्निंग कहने के लिए जग गए
वरना अभी हम सो रहे होते|
दोस्तों ये पोस्ट Good Morning My Love Romantic Love Status In Hindi आप को यी पोस्ट पसंद आये तो आप के फ्रेंड एंड फॅमिली के साथ शेयर करे एंड हमें कमेंट करके जनाए ये पोस्ट कैसे लगे होर आगे आप केश टॉपिक पर पोस्ट जानते है हमें कमेंट करे के बताये धन्यवाद
Tag Line:-
Good Morning Love Image - Romantic Love Status,
Good Morning Love Quotes - Romantic Love Status in Hindi,
Romantic Love Status Video - Good Morning Love Message,
Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic,
Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status,
Romantic Love Status Download - Good Morning Love Wishes,
Good Morning Love GIF - Love Romantic Status.
Most Related Posts:
Whatsapp Status In English About Love
Hurt Shayari for Girlfriend and Boyfriend
Miss You Love Status In Hindi
Best Love Status In EnglishHurt Shayari for Girlfriend and Boyfriend
Miss You Love Status In Hindi
Attitude Shayari On Facebook
1 Comments
Thank You Very Much Amazing Status You Post Here I Really Love Your ContentContact Me How To Earn Money
ReplyDelete