Love Hurt Status in Hindi - Hurt Shayari for Girlfriend and Boyfriend:-नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट love hurt status in hindi में स्वागत हैं।दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। Hindi Love Hurt Shayari या Love Hurt Hindi Shayari तो आप ज़रूर किसी के प्यार में पागल हो चुके हैं। आप अपने प्यार में पागल हो जाते हो बादमे आपका प्यार आप को छोड़ कर चला जाता है तो आप Hurt हो जाते हो तो आप के लिए हम ये sad love status for whatsapp in hindi के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको Girlfriend , Boyfriend के लिए Love Hurt Shayari in Hindi for Girlfriend , Love Hurt Shayari in Hindi for Boyfriend मिलेंगे।दोस्तों अगर आपको ये Broken Heart Love Status in Hindi पसंद आये तो तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।
Love Hurt Status in Hindi
झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम!
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं!
जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है, कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है!
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया.
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम, कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते.
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे, ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये।
Hindi Love Hurt Shayari
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ।
तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं, पर उसका दिल कैसे दुखा दुं, जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे बेटा घर जल्दी आ जाना…
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता…
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है, हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है।
कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान, उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको।
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती।
Love Hurt Hindi Shayari
नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस थक कर सो जाते है।
खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है? ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता।
ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता।
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.
वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें मैं तो एक दीवाना हूँ…
दिल मेरा कूछ टूटा हुआ सा है, उससे कूछ रुठा हुआ सा है.
Love Hurt Shayari in Hindi for Girlfriend
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम…
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है असली दर्द मुझे तब होता है जब तू Online आके भी Reply नहीं देती…
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकीऔर हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं…
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना?
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।
माँ कहती है मेरी दौलत है तू,,, और बेटा किसी और को ज़िन्दगी मान बैठा है.
Love Hurt Shayari in Hindi for Boyfriend
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे, वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे…
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम…
इश्क मुहब्बत क्या है? मुझे नही मालूम! बस तुम्हारी याद आती है… सीधी सी बात है।
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह… फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना?
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से,मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं.
Broken Heart Love Status in Hindi
वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाव नहीं,हँसा हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगो को.
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा,तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी.
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है.
ऐसा करो, बिछड़ना है तो, रूह से निकल जाओ,रही बात दिल की, उसे हम देख लेंगे.
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड् जाते है,कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिँदा कोई नही होता.
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,ये प्यास किसी की लेने से बुझेगी तेरे बरसने से नहीं.
Heart Touching Status in Hindi for Love
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता.
जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दूंगा,पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है.
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ,शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये.
हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा.
तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता.
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..
दोस्तों ये पोस्ट Love Hurt Status in Hindi - Hurt Shayari for Girlfriend and Boyfriend आप को यी पोस्ट पसंद आये तो आप के फ्रेंड एंड फॅमिली के साथ शेयर करे एंड हमें कमेंट करके जनाए ये पोस्ट कैसे लगे होर आगे आप केश टॉपिक पर पोस्ट जानते है हमें कमेंट करे के बताये धन्यवाद
Related Posts:
Heart Touching Status In Hindi
Best 2 Line Love Status For Girlfriend In Hindi
New True Love Status, Best Love Lines In Hindi
Best 2 Line Love Status For Girlfriend In Hindi
New True Love Status, Best Love Lines In Hindi
Love Attitude Status For Whatsapp In Hindi
Love Attitude Shayari On Facebook
0 Comments