Sad Love Status For Whatsapp
Dard Bhare Status Shayari in Hindi:-नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट Sad
Love Whatsapp Status में स्वागत हैं।दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। sad
love status for Whatsapp या dard bhari shayari in
hindi तो आप ज़रूर किसी के प्यार में पागल हो चुके हैं। आप अपने प्यार
में पागल हो जाते हो बादमे आपका प्यार आप को छोड़ कर चला जाता है तो आप sad हो जाते
हो तो आप के लिए हम ये sad love status for whatsapp in hindi के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको Girlfriend के लिए dard bhari shayari in hindi for girlfriend मिलेंगे।दोस्तों अगर आपको ये Dard
Bhari Shayari in Hindi with Images पसंद आये तो-तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।
Status For WhatsApp About Sad Love
एक खेल रत्न उसको भी दे दो ,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से |
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम.!!
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है
असली दर्द मुझे तब होता Hai
जब तू online आके भी Reply नहीं देती |
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा ,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं |
महफूज़ हैं तेरे प्यार के नगमे इस दिल में ,
जब मन करे तो दरवाज़ा खटखटा देना |
मालूम था मुझे वो न मेरी थी,
न कभी होगी बस एक शौक था उसके पीछे जिन्दगी बर्बाद करने का |
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले |
Sad Love WhatsApp Status
कौन पूरी तरह काबिल है ,
कौन पूरी तरह पूरा है ,
हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है |
वो भी एक ज़माना था ,
जब तेरे मुँह से किसी और का नाम सुनना भी बर्दाश्त नहीं होता था ,
ये भी एक ज़माना है , जब तुझे किसी और के साथ बर्दाश्त कर रहे है |
किसीके अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,
Ke वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये |
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
कैसे करूँ मैं साबित…
कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…
और अदाएं हमे आती नहीं |
परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया..!
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं.
करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं.
Sad Love Status For WhatsApp
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है!
यें वो जमाना है जिसकी जितनी परवाह करोगे,
वो उतना ही बेपरवाह होकर मिलेगा…
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
क्यों नाम दूं उसे बेवफा का, वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई..!!
रिश्ते कभी, जिंदगी के साथ नहीं चलते…
रिश्ते तो एक बार बनते हैं…
फिर ज़िंदगी रिश्तो के साथ चलती है..!!
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है…
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है!
Sad Love WhatsApp Status Video
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है!
भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं है!
इसे तो रोज-रोज स्वयं ही लिखना पड़ता है…
कभी भी हार ना मानो क्या पता की
आपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी की ओर ले जाए…!!
अगर अलग दिखना है, दुनिया की इस भीड़ में, तो वह कर के दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही ना हो…
जलो वहीं जहां जरूरत हो,
उजालों में चिरागो के मायने नहीं होते!
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा तो तुझ पर था…
Sad Love Status for Whatsapp in Hindi
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली…!
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है
अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू…
लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि बदल गए हो तुम
मैं मुस्कुरा कर कहता हूं कि
टूटे हुए फूलों” का रंग अक्सर बदल जाया करता है…
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है…
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर,
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
Sad Love Song WhatsApp Status
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ …..
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले…
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हु.
अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है..
ख्वाब हम देखते है.. और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
वो गुस्से में तेरा लब से मेरे सिगरेट हटा देना-उसी
दिलकश अदा की याद में अब कश लगाते हैं.
Dard Bhari Shayari in Hindi
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे..!!
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया..!!
अपनी जवानी में रखा ही क्या है, ☝
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ ….
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया….
दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
जो दिल में आये वो करो….
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ….
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें….
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं…!
तेरे बिना जीना मुश्किल है …!
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ???
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ?
Dard Bhari Shayari in Hindi With Images
हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें,
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है.
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत,
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का,
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत.
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये हैं.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाहत.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
Dard Bhari Shayari in Hindi 140
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिये.
हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किस से…
इधर दिल है तो अपना … उधर तुम हो तो अपने.
भरोसा जितना कीमती होता है–
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी……
पहले पागल किया..फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में ,
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का ,
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है.
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाते.
Dard Bhari Shayri in Hindi Image
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में, …
क्या तुम मेरे नही हो सकते.
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नही.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों ….
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
किसी को प्यार करो तो इतना करों की उसे
जब भी प्यार मिलें… तो तुम याद आओ.
Dard Bhari Shayari In Hindi Photo
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी …
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी ..
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास
हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर…
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था….
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
भरम है .. तो भरम ही रहने दो ….
जानता हूं मोहब्बत नहीं है …
पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो.
Dard Bhare Status in Hindi
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा …
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
आज के बाद ” ये रात और तेरी बात ” नहीं होगी.
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
Dard Bhari Shayari in Hindi
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ☝हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी ,
सब नसीब का खेल है , बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है-
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ
की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.
मगर वो एक शख्स ही मेरी आखिरी मोहब्बत है.
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें —-
कि बारिश भी हो , यार भी हो …. और पास भी हो.
*कुछ लोग आये थे*
*मेरा गम बटाने*
*मुझे खुश देखा*,
*तो नाराज होकर चल दिये* .
नज़र_और_नसीब_का_कुछ_ऐसा_इत्तफाक_है_कि,*
नज़र_को_अक्सर_वही_चीज़_पसन्द_आती है_जो_नसीब मेँ_नहीं_होती*
मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा..
जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर 😥 होता है,
दिल टूटकर 💔 बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है!
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो 🌌 में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा, हम आपको 😌 यादआएंगे!!
हमने भी किसी से प्यार ♥️ किया था,
हाथो मे फूल 🌹 लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी 🤤 थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार 😣 किया था..!!
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी…
हम बदले तो बेवफ़ा 😥 हो गए…!
आग दिल 💔 में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा 😔 हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा 😞 हुए!
दोस्तों ये पोस्ट Sad Love Status For Whatsapp Dard Bhare Status Shayari in Hindi आप को यी पोस्ट पसंद आये तो आप के फ्रेंड एंड फॅमिली के साथ शेयर करे एंड हमें कमेंट करके जनाए ये पोस्ट कैसे लगे होर आगे आप केश टॉपिक पर पोस्ट जानते है हमें कमेंट करे के बताये धन्यवाद
Related Posts:
Heart Touching Status In Hindi
Best 2 Line Love Status For Girlfriend In Hindi
New True Love Status, Best Love Lines In Hindi
Best 2 Line Love Status For Girlfriend In Hindi
New True Love Status, Best Love Lines In Hindi
Love Attitude Status For Whatsapp In Hindi
Love Attitude Shayari On Facebook
0 Comments