Love Shayari in Hindi - Love Status In Hindi - Love शायरी
इस दुनिया में सबको एक बार प्यार होता है जब हम प्यार में होते है तो हमे सब कुछ पसंद आता है बुरे लोग भी अच्छे लगते है और हमारा जो प्यार होता है वो तो सबसे प्यारा होता है। तो उस प्यार के लिए जितना भी करे सब कम ही होता है तो आपके प्यार के लिए यहाँ पर आपको बहुत ही चुनिंदा Love Shayari in Hindi मिलेंगी जो की आपको और आपके प्यार को बहुत ही पसंद आने वाला है । आप इन Love शायरी को अपने दोस्तों को भी बता सकते है जिससे वो भी अपने प्यार को एक प्यारा सा सायरी सुना सके या भेज सके।
प्यार वो नहीं जिसमे जीत और हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमे इजहार और इंकार हो।
प्यार तो वो है जिसमे किसी की उम्मीद न हो,
फिर भी उनका इंतजार हो।।
महोबत्त तो दिल से होती है।
सूरत तो उनकी खुद प्यारी लगती है ,
जिनकी कद्र दिल से होती है।।
इक बार नहीं कई बार करता हूँ,
तुम्हे परपोज़ करने के लिए खुदको त्यार करता हूँ,
बाकी सारी बाते खुल कर कहता हूँ,
बस यही नहीं कह पता कि मै तुमसे प्यार करता हूँ।।
धूप जो तेरा रूप बिगड़े तो बादल हो जाऊंगा,
जो तेरी खूबसूरती बढ़ाये वो काजल हो जाऊंगा,
मेरी रंगो में इश्क़ सा झलकती क्यों नहीं,
तुमसे प्यार हो गया है यार तुम समझती क्यों नहीं।।
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसके हसी पर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मै क्यों दुआ करू वो मेरा हो जाये,
मै उसे दुवाओ से नहीं अपनी महोबत्त
से पाना चाहता हूँ।।
प्यार करते है तुझसे खवाबो की मुलाकात में,
हिचकिया लेते रहते है दिन भर,
तेरी याद में।।
ये माना की हर रोज मिल नहीं सकते तुझसे,
तुझसे बात करना मेरी चाहत बन चुकी है।
मरते दम तक तुझे भुला नहीं सकूंगा मै ,
तुम्हे देखे बिना रहना मुश्किल हो जायेगा,
मै कभी इजहार नहीं करूँगा अपने प्यार का,
क्युकी तुमने इंकार किया,
तो सहना मुश्किल हो जायेगा।।
मेरी महोबत्त उसके जिस्म से नहीं थी,
जो उसके दूर हो जाने से ख़त्म हो जाएगी,
मेरी महोबत्त उसके रूह से थी,
जो असमा तलक साथ जाएगी।।
New Latest Best 50 Sad Shayari
Latest Radha Krishna Love Quotes In Hindi - Radha Krishna Love
Best Love Shayari - Love Shayari Urdu in Hindi - Daily Love Status
0 Comments